सहरसा, नवम्बर 25 -- सत्तरकटैया। बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा प्रखंड क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं से पोषण ट्रैकर के एफआरएस में खराब प्रदर्शन को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीडीपीओ राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद कई सेविकाओं ने एफआरएस अपडेट करने में लापरवाही बरती, जिसके कारण परियोजना की रेटिंग प्रभावित हुई है। सीडीपीओ ने सभी संबंधित सेविकाओं को पत्र निर्गत कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। साथ ही 30 नवंबर तक हर हाल में एफआरएस पूरा करने को कहा गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित सेविकाओं से टीएचआर की राशि वसूली जाएगी तथा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सीडीपीओ ने सभी एलएस को भी इस संबंध में स्पष्ट दिशा - निर्देश जारी कर नियमित निगर...