चंदौली, मई 11 -- चंदौली, संवाददाता । जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए एवं उनकी टीम ने शनिवार को शहाबगंज विकास खंड के 19 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। इसपर बीएसए ने नाराजगी प्रकट करते हुए सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया। बीएसए ने चेताया कि लापरवाह चिकत्सकों की अब मनमानी नहीं चलेगी। स्कूलों के निरीक्षण की डीएम खुद निगरानी करेंगे। इस कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मची रही। प्रदेश सरकार परिषदीय स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने को लेकर हर स्तर से प्रयासरत है। इसके लिए बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। वहीं जिला प्रशासन भी जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए प्रतिद्ध है। इसके तहत जि...