मऊ, जून 23 -- मऊ। डब्ल्यूएचओ और जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या की देखरेख में दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम की सराहना किया। प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा महादान होता है। इसलिए हम सभी लोगों को इस महादान में अपनी सहभागिता निभाना चाहिए। डब्लूएचओ के डॉ. सलीम मोहम्मद खान ने बताया कि रक्तदान से रक्तदाता को भी काफी लाभ होता है। प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...