मऊ, नवम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। यातायात माह के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अलग-अलग स्थानों दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों के वाहनों का भी चालान काटा गया। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने और बिना हेलमेट वाले पुलिस कर्मियों का चालान कटने से अफरा-तफरी मची रही। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर यातायात माह के तहत शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने समेत अन्य विभिन्न थाना क्षेत्रों में यातायात पुलिस ने विशेष रूप से पुलिसकर्मियों के वाहनों की जांच किया। क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि यातायात माह के दौरान सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यातायात नियम सभी के लिए समान है और उल्लं...