समस्तीपुर, मई 6 -- समस्तीपुर। शहर में सोमवार को प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान नगर क्षेत्र की प्रमुख सड़कों और फुटपाथों पर अवैध रूप से लगे ठेले, खोमचे, अस्थायी दुकानों व फूटपाथ को दुकानदारों के कब्जे से हटाया गया। अभियान की अगुवाई सदर एसडीओ दिलीप कुमार द्वारा भारी पुलिस बल के साथ चीनी मिल चौक से की गई। इस टीम में यातायात पुलिस के अलावे नगर निगम की टीम भी शामिल थी। बता दें कि 25 अप्रैल को हिंदुस्तान में 'बोले समस्तीपुर' कार्यक्रम में 'जाम और अतिक्रमण की समस्या से मिले मुक्ति, तभी मिलेगी राहत' शीर्षक से खबर छपी थी। इस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा चीनी मिल चौक, मगरदही घाट, गणेश चौक, रामबाबू चौक, आर्य समाज रोड, गोला रोड, मारवाड़ी बाजार और स्टेशन रोड जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाको...