सिद्धार्थ, मई 30 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। थानाक्षेत्र के अगया गांव के दलित बस्ती में गुरुवार को एक व्यक्ति के घर पाले गये सूकरों में से दो दर्जन की मौत का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार रवि कुमार यादव ने पशुपालन विभाग को जांच का निर्देश दिया है। वहीं पशु विभाग के जिम्मेदार ने मृतकों का पीएम करने की बात कही है। अगया गांव निवासी रोशन गौतम अपने घर पर सूकर पालन का काम करते हैं। जिनके पास करीब तीन दर्जन सूकर हैं। वह स्वयं अपने पत्नी के साथ तीर्थ यात्रा के उद्देश्य से नेपाल गए हुए हैं। ऐसे में सूकरो के देखरेख का जिम्मा बच्चों के पास था। रोशन के भाई जोकर ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी बच्चों द्वारा सुबह करीब नौ सूकरो के खाने का खुराक देकर संबंधित बाड़े को...