उन्नाव, मई 2 -- औरास। वन विभाग ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में औरास वन नर्सरी पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर दो दर्जन श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर नि:शुल्क दवाएं वितरित करवाई। इस अवसर सीएचसी के डाक्टर आदित्य कुमार वर्मा, फार्मासिस्ट नीरज कुमार शुक्ल ने श्रमिकों का स्वास्थ परीक्षण किया और दवाइयां दी। शिविर में ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या अधिक थी। जिन्हें दवाइयों के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी गई। वन विभाग में माली का कार्य करने वाले श्रमिकों को हसनगंज रेंजर राजबीर सिंह ने माला पहना कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर वन दरोगा प्रताप सिंह, श्रीकांत द्विवेदी व शिवम अग्निहोत्री सहित दर्जनों श्रमिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...