सोनभद्र, दिसम्बर 16 -- रेणुकूट। पिपरी पुलिस ने सोमवार की रात मुर्धवा मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के तहत पुलिस ने लगभग दो दर्जन वाहनों से अवैध रूप से लगे प्रेशर हॉर्न निकलवाए, वहीं कई छोटे वाहनों से नियम विरुद्ध लगी काली फिल्म भी हटवाई गई। वाहन चेकिंग के दौरान पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों की विशेष रूप से जांच की गई और यातायात नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए ऐसे हॉर्न तुरंत निकलवाए गए। उन्होंने कहा कि प्रेशर हॉर्न से ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है और यह सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकता है। इसलिए इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। वहीं पिपरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि जि...