बलरामपुर, मई 31 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में यातायात विभाग ने शनिवार को अभियान चलाया। यातायात प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव ने करीब दो दर्जन से अधिक वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि एसपी विकास कुमार के निर्देश पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियम का पाठ पढ़ाया गया। बताया कि वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि वे यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। अगर नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...