गिरडीह, अक्टूबर 10 -- सरिया। रेल विभाग द्वारा बार बार सूचना या जानकारी देने के बाद भी अवैध तरीके से रेल यात्रा करने की आदत सी पड़ जाती है जिसका दुष्परिणाम महिलाओं व विकलांगो को भुगतना पड़ता है। आम यात्रियों को दिव्यांग और महिला बोगी में यात्रा करना गैरकानूनी है। ऐसे करीब दो दर्जन यात्रियों को यही कार्य करना महंगा पड़ा। दरअसल इस तरह की यात्रा की सूचना आरपीएफ हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन के अधिकारियों को मिल रही थी। इसे देखते हुए आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर लखन दुबे की देखरेख में गुरुवार सुबह से तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, गया धनबाद ईएमयू एवं वाराणसी आसनसोल पैसेंजर ट्रेन शामिल है। इन तीनों ट्रेनों से दो दर्जन लोगों को महिला व दिव्यांग बोगी में सफर करते पकड़ लिया गया। सब इंस्पेक्टर लखन दुबे ने बताया ...