हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता जढ़ुआ स्थित होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण करने वाली करीब दो दर्जन महिला जवानों की शुक्रवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टर ने द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। सदर अस्पताल में निधि कुमारी, सुप्रिया कुमारी,चंदा कुमारी,मीनू मिश्रा,खुशी कुमारी,छाया कुमारी, नेहा कुमारी, संजू कुमारी, छोटी कुमारी,सीमरण कुमारी, माफिया कुमारी, पूजा कुमारी सहित 22 महिला होमगार्ड जवानों का इलाज किया गया। बताया गया कि करवाचौथ में प्रशिक्षण और ट्रेनिंग में ज्यादा थक जाने के कारण महिला होमगार्ड जवानों का तबियत बिगड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार करीब दो महीने से जढ़ुआ स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में छपरा एवं जमुई के 350 महिला जवान का प्रशिक्षण चल रहा...