मेरठ, दिसम्बर 30 -- खरखौदा। खंड विकास कार्यालय सभागार मैं सोमवार ब्लॉक प्रमुख की उपस्थिति में दो दर्जन गांव में लाखों रुपए के कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए। साथ ही आगामी नव वर्ष की भी बधाई दी गई। ब्लॉक प्रमुख खरखौदा पुनीत त्यागी की अगवाई में सोमवार ब्लॉक सभागार में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में करीब 90 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार, एडीओ कोऑपरेटिव रश्मि चतुर्वेदी, एडीओ समाज कल्याण अरुण कुमार, सीडीपीओ राजीव कुमार, जेई आरईएस सचिन, सीएचसी प्रभारी प्रफुल्ल, एडीओ कृषि सहित समस्त ग्राम सचिव उपस्थित रहे। फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...