भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। गंगा के जलस्तर में कमी से कई गांवों से बाढ़ का पानी निकल गया है। लेकिन निचले हिस्से में करीब दो दर्जन गांवों में पानी फंस गया है। जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। कम पानी की वजह से इन गांवों में नाव भी नहीं चल रही है। नतीजतन बाढ़ पीड़ित ठेहुना भर पानी में लंबी दूरी नहीं चल पा रहे हैं। यहां गड्ढों में जमे पानी और घास सड़ने से दुर्गंध निकल रहा है। पानी निकलने वाले जगहों पर चूना-ब्लीचिंग के छिड़काव नहीं होने से महामारी का डर सता रहा है। भागलपुर और सुल्तानगंज में जलस्तर लाल निशान से नीचे हो गया है। जिससे राहत है। लेकिन कहलगांव में अभी भी सैलाब वार्निंग लेवल से ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार को भागलपुर में 14 सेमी एवं कहलगांव में 24 सेमी की कमी आई है। आयोग ने पूर्वानुम...