जहानाबाद, जुलाई 4 -- अरवल निज संवाददाता। गुड़िया का प्रेमी करपी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव का था। जिसके कारण उसके परिजन कभी सदर थाना जाते तो कभी करपी थाना जाते। थानों के चक्कर में दौड़ते रहे गुड़िया कुमारी के परिजन लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण गुड़िया को जान गंवानी पड़ी। मृतक गुड़िया अरवल शहर में सदर थाना क्षेत्र में रहती थी। वहीं लगातार दबाव एवं धमकी देने वाला उसका आशीष कुमार करपी थाना क्षेत्र के बाजितपुर का रहने वाला था । दो थाना के चक्कर में कार्रवाई नहीं हो पायी। यह बात किसी तरह समय रहते पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। पुलिस अधीक्षक के पास जो भी व्यक्ति आवेदन देकर घटना के बारे में जानकारी देते है पुलिस अधीक्षक उसे आवेदन के अनुसार उस पर संबंधित थाना के थाना अध्यक्ष से त्वरित कार्रवाई करा ही देते ...