औरैया, जनवरी 21 -- कुदरकोट, संवाददाता। एरवाकटरा-कुदरकोट मार्ग पर नहराबोझ गांव के पास मंगलवार शाम हुई लूट की घटना के बाद पूरे दिन पुलिस की हलचल बनी रही, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लग सका है। घटना के बाद पीड़िता शिखा शाक्य और उसके भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। कुदरकोट निवासी गौतम शाक्य की पत्नी शिखा शाक्य अपने भाई के साथ मायके जनपद कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के गांव बहनपुरा जा रही थी। जैसे ही दोनों नहराबोझ गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए पल्सर बाइक सवार तीन लोगों ने तमंचा सटाकर शिखा से नकदी और जेवरात लूट लिए और एरवाकटरा की ओर भाग निकले। पीड़िता के भाई ने एरवाकटरा पहुंचकर परिजनों को घटना बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बुधवार को एसओजी टीम के साथ एरवाकटरा व कुदरकोट पुलिस ने मौके से लेकर आस...