बस्ती, मई 14 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। रुधौली व सोनहा पुलिस ने दो किशोरियों को बहला-फुसलाकर अगवा करने के मामले में केस दर्ज किया है। रुधौली थानाक्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता की मां ने तहरीर में बताया है कि उनकी बेटी को एक अज्ञात युवक बहला कर अपने साथ भगा ले गया। घर में रखे सोने के जेवरात व नकदी भी नहीं है। वहीं सोनहा पुलिस ने शादी का झांसा देकर किशोरी बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले आरोपी अजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...