फिरोजाबाद, जून 7 -- थाना उत्तर और थाना दक्षिण पुलिस ने मिलकर पांच लोगों पर गिरोहबंद की कार्रवाई की है। इनके द्वारा लोगों से लूट और चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। गिरोह के मुखिया और उसके सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना उत्तर पुलिस ने मोहित पुत्र निहाल सिंह निवासी चिंतामन की गढ़ी, राजाखेड़ा धौलपुर और आशीष पुत्र सतीश निवासी गंगा नगर थाना उत्तर के खिलाफ गिरोहबंद की कार्रवाई की है। ये दोनों बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अपराधों को करते हैं और लोग इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने को तैयार नहीं होते हैं। इनका आपराधिक इतिहास भी है। थाना दक्षिण पुलिस ने उप्र गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलापों को लेकर गैंग लीडर आकाश पंडित पुत्र रामशंकर निवासी टावर वाली गली हिमायूंपुर, सदस्य सनी कुमार पुत्र भोजराज ठेकेदार निवासी ह...