नई दिल्ली, मई 9 -- भारत-पाक के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे और खबरें वायरल हो रही हैं,जिनका दूक-दूर तक सच्चाई से नाता नहीं है। इसी तरह का एक संदेश वॉट्सऐप पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जंग के हालात के मद्देनजर अगले दो-तीन दिन के लिए ATM बंद रहेंगे। सरकार ने इस दावे को गलत और भ्रामक करार दिया है। केंद्र सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस दावे के तथ्यों की जांच की है, जिसमें इसे झूठा पाया गया है। सरकार ने इस संदेश को गलत बताते हुए साफ किया है कि सभी बैंकों के एटीएम हमेशा की तरह काम करते रहेंगे। इसके साथ ही सभी सोशल मीडिया यूजर्स से भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर किसी भी तरह की भ्रामक सूचना से बचने की सलाह दी है और कहा है कि केवल सत्यापित स्रोतों से मिली सूचनाओं पर ही भरोसा ...