मेरठ, सितम्बर 11 -- शहर में कुछ स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के बिजली के बिल पिछले महीनों के मुकाबले दो से तीन गुना तक अधिक आ गए। भारी-भरकम बिजली बिलों को देखकर उपभोक्ताओं के होश उड़ गए। दो दिनों में 50 से अधिक उपभोक्ताओं अलग-अलग इलाकों में उपकेंद्रों से लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे और बिलों की ठीक कराने की गुहार लगाई। जागृति विहार निवासी आकांशा ने बताया कि उनके यहां बिजली का जो बिल हर महीने आता था। इस बार बिजली का बिल तीन गुना अधिक आ गया। वह बिल लेकर बिजली दफ्तर गए तो उनसे कहा गया कि स्मार्ट मीटर में तकनीकी त्रुटि के चलते ऐसा हुआ है। एक-दो दिन में बिजली बिल स्वत: ठीक हो जाएगा। इसी तरह से जो भी उपभोक्ता बिल लेकर पहुंच रहा है, उन्हें फिलहाल बिल जमा नहीं करने और एक-दो दिन का इंतजार करने को कहा जा रहा है। उधर, त्रुटिपूर्ण बिजली बिलों की समस्याओं को ले...