पटना, नवम्बर 8 -- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि बिहार बदलाव के रास्ते पर आगे बढ़ा है। उन्होंने पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एनडीए के लिए शुभ संकेत है। एनडीए दो तिहाई बहुमत से फिर सरकार बनाएगा। भाजपा मीडिया सेंटर में शनिवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार में जिस गति से काम किया है, इसलिए इस बात का पूरा विश्वास है कि बिहार के जागरूक मतदाता एक बार फिर दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जब वोट डालने जाती है तो एक तरफ उसे लालू प्रसाद के नेतृत्व वाला राजद का शासनकाल और दूसरी तरफ नीतीश कुमार नेतृत्व वाला एनडीए की सरकार दिखाई देती है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और राजद के लोग चुनाव के...