मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकांश बीएलओ दो तिहाई से अधिक फॉर्म कलेक्शन कर उसे अपलोड कर चुके हैं। बाकी बचे लगभग एक तिहाई फॉर्म कलेक्शन को लेकर उनका पसीना छूट रहा है। ऐसे मतदाता न तो बीएलओ के पास फॉर्म जमा कर रहे हैं और न ही वे घर पर मिल रहे हैं। वे बार-बार ऐसे मतदाताओं के घर जा रहे हैं। भरा हुआ फॉर्म कलेक्शन कर उसे जल्द से जल्द अपलोड करने को लेकर बीएलओ पर काफी दबाव है। अधिकारी उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं। मीनापुर के एक बीएलओ ने बताया कि उन्हें आठ सौ मतदाताओं को फॉर्म वितरण करना था। बाद में उनसे भरा हुआ फॉर्म वापस लेना था। भरे हुए फॉर्म को बीएलओ एप पर अपलोड करना था। उन्होंने पुनरीक्षण के शुरुआती दिनों में ही आठ सौ मतदाताओं को फॉर्म रिसीव करा दिया। इनमें से छह सौ से अधिक भरा फार्म उन्...