बाराबंकी, मई 18 -- बाराबंकी। राजस्व टीम ने ब्लॉक मसौली के रहरामऊ में दो तालाबों की पैमाइश कर हदबंदी की। भीषण गर्मी के मद्देनजर पशु पक्षियों व जानवरों को पानी के लिए जोखिम न उठाना पड़े और ग्राम पंचायत का जलस्तर बना रहे इसके लिए ग्राम पंचायत रहरामऊ की प्रधान ने सरहानीय कदम उठाते हुए ग्राम के दो तालाबों की पैमाइश करवाई। जिससे ग्रामीणों को रोजगार के लिए गांव के बाहर भी नही जाना पड़ेगा। राजस्व लेखपाल राजेश कुमार तिवारी ने गाटा संख्या2473 के रकबा 7.52 एवं गाटा संख्या 2318 रकबा 2.50 गड़रिया पुरवा चौराहा का तालाब की पैमाइश कर हद बंदी कर दी। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार वर्मा सहित अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...