सुल्तानपुर, अगस्त 4 -- बल्दीराय/करौदींकला। बारिश के दौरान जिले के बल्दीराय और कादीपुर तहसील क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर सात कच्चे मकान ढहे। इन मकानों में रखा घरेलू सारा समान दबकर नष्ट हो गया। हालांकि मलबे में कोई नहीं दबा। इससे बड़ी घटना टल गई। पारा बाजार चौराहे पर मुख्तार अहमद का कच्चा मकान ढहा। इसी क्रम में सूबेदार सोवबरसा गांव निवासी मोहम्मद सैफ का आवासीय छप्पर ढहा। चक्कारी भीट गांव में जबीउल्ला का कच्चा दोपहर के समय ढह गया। करौदीकला संवाद के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के कम्मरपुर व प्राणनाथपुर कायस्थ गांव में बारिश के दौरान अरुण कुमार,रवींद्र का कच्चा मकान ढह गया। मकान गिरने से बगल में बने दो शौचालय भी गिर गए। हादसे के समय परिवार के सदस्य घर के सामने मौजूद अपने छप्पर में बैठे थे। धनपतगंज ब्लॉक के केवटली गांव निवासी सियाराम निषाद और महादे...