मेरठ, नवम्बर 9 -- मवाना। थाना पुलिस ने शनिवार को हस्तिनापुर रोड नहर पुल से बाइक और दो तमंचों के साथ वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना पूनम जादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शनिवार दोपहर हस्तिनापुर रोड नहर पुल से दिलशाद पुत्र रशीद, फैसल पुत्र शाहनजर व आकिब पुत्र मुस्ताक निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह को गिरफ्तार किया। दिलशाद और फैसल के पास से तमंचे, कारतूस बरामद हुए हैं। तीनों को कोर्ट के समक्ष समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...