चंदौली, अगस्त 30 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खझरा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह चेकिंग करते वक्त एक बाइक सवार युवक की तलाशी लेने पर दो तमंचा, एक कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति बाइक लेकर बिहार की तरफ से आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी तमंचा 12 बोर, दूसरा तमंचा 315 बोर, एक कारतूस तथा चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में उसकी पहचान कैमूर(बिहार) के चैनपुर थाना क्षेत्र के मियापुरा निवासी अशरफ कुरैशी के रूप में हुई। आरोपी असलहा लेकर यूपी में बेचने पहुंचा था। इसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, सिपाही कल्लन यादव, आलोक सिंह, रामसूरत चौहान आदि रहे।

हिंदी...