मऊ, जुलाई 17 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली में उपनिरीक्षक राम अवध और अरविन्द यादव हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर बुधवार की अल सुबह बरामदपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे। यहां पैदल जा रहे दो संदिग्ध को रोका। तलाशी लेने पर इनके पास से एक-एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अपना नाम हरिकेश निवासी बेनीपार थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ और दूसरा सद्दाम निवासी बरामदपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना बताया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कोतवाली लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। बता दें कि अभियुक्त हरिकेश सिंह विगत 24 मई को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ था। जो जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...