मऊ, जुलाई 20 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी के मामले में वांछित दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की भोर में असना नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम शनिवार की अल सुबह प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रकाश कुमार और उप निरीक्षक सूरज सिंह के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर कोतवाली के सुल्तानपुर क्षेत्र असना नहर पुलिया के पास से चोरी के कई मामलों में लिप्त शातिर सलमान निवासी बनगांव थाना घोसी और तालीब निवासी मदरसा बड़ागांव थाना घोसी को चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस टी...