मुरादाबाद, फरवरी 8 -- उच्च अधिकारियों का निर्देश का पालन न करने, कार्यों में रूचि नहीं लेने, लापरवाही बरतने के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी ने दो तकनीकी सहायक की सेवा समाप्त कर दी। साथ ही पांच लापरवाह तकनीकी सहायक को फरवरी के अंत तक कार्य व्यवहार में परिवर्तन के लिए चेतावनी दी।सीडीओ सुमित यादव ने बताया कि 7 दिसंबर को मनरेगा के तहत उपायुक्त, श्रम रोजगार, कार्यक्रम अधिकारी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी व एकाउटेंट के साथ समीक्षा बैठक की गई थी। बैठक के दौरान सात तकनीकी सहायकों का कार्य संतोषजनक नहीं था। जिसमें से दो तकनीकी सहायकों के बारे में मूढ़ापांडे के कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि तकनीकी सहायक मौ. अकरम और संतोष कुमार शर्मा द्वारा अमृत सरोवर, बाजार हाट, बाउंड्रीवॉल आदि एस्टीमेट संबंधी कार्य से मना किया...