गढ़वा, सितम्बर 14 -- चिनिया, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत चिनिया प्रखंड के राजबांस गांव में डोभा निर्माण कराए बगैर ही राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है। उक्त बाबत उपायुक्त को आवेदन देकर मामले में जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर शनिवार को एसडीओ रूद्र प्रताप ने योजनास्थल पर पहुंचकर जांच की।आरोप लगाया है कि सकेंद्र परहिया और उपेंद्र ठाकुर के नाम पर डोभा की स्वीकृति मिली थी। उसमें बगैर काम कराए ही योजना मद की राशि की निकासी की गई। शिकायत पर एसडीओ ने गांव निवासी सकेंद्र परहिया और उपेंद्र ठाकुर के नाम से हुआ डोभा निर्माण स्थल पर पहुंचकर जांच की। मौके पर वार्ड सदस्य अरुणा भुइयां, छोटेलाल सिंह, सुरज देव सिंह, परमेशवर, रेशमी देवी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश सिंह, रवि प्रसाद, शशि प्रसाद, चतुरी सिंह, राधयान यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। उक्...