बांदा, जुलाई 9 -- बांदा। संवाददाता ससुराल में फांसी से विवाहिता की मौत पर उसके मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने दो डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी में शव का पोस्टमार्टम कराया। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय शालिनी सिंह पत्नी अजीत कुमार सिंह शव मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली। दोनों बच्चे कमरे में अंदर रहे रहे थे। रोने की आवाज सुनकर ससुर राजा भइया मौके पर पहुंचे तो शालिनी कमरा बंदकर फांसी लगाए थी। दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया। जनपद सतना के हरमल्ला निवासी मृतका के भाई पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि शालिनी की शादी तीन साल पहले हुई थी। आरोप लगाया था कि ससुरालीजन दहेज में चार लाख रुपये और एक प्लाट की मांग कर रहे थे।0 न देने पर बहन को प्रताड़ित करते थे। हर माह पिता अपनी बेटी के लिए ...