एटा, सितम्बर 24 -- बुधवार को मेडिकल कालेज में आई जांच रिपोर्ट में तीन बुखार रोगियों में से एक मलेरिया और दो डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। इनमें से दो को संचारी रोग वार्ड और एक को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। बुधवार को दो बजे तक मेडिकल कालेज में चली ओपीडी में उपचार लेने के लिए 2350 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में दो डेंगू और एक मलेरिया पॉजिटिव में मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती करायी गई डेंगू पॉजिटिव छछैना निवासी मेघा पुत्री मुकेश यादव, गंगनपुर निवासी 49 वर्षीय इंद्रपाल सिंह पुत्र रामनिवास, मलेरिया पॉजिटिव भगीपुर निवासी 22 वर्षीय तान्या सिंह पुत्री अशोक कुमार शामिल हैं। संचारी रोग वार्ड में भर्ती इन रोगियों ने बताया कि उनको चार-पांच दिन से बुखार आ रहा। बुखार का पहले उन्होंने प्राइवेट में ही उपचार लिया। कोई फायदा न...