सहरसा, सितम्बर 14 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के दो जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं पर खाद्यान्न गबन का मामला उजागर हुआ है। आपूर्ति निरीक्षक दानिश रजा ने दोनों डीलरों के विरुद्ध सौरबाजार थाना में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर 29 अगस्त को नादो पंचायत के डीलर जयकुमार यादव और धर्मलाल यादव की दुकान का निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि जयकुमार यादव के भंडार में 237.93 क्विंटल गेहूं और 518.03 क्विंटल चावल होना चाहिए था, लेकिन भौतिक सत्यापन के समय भंडारण शून्य पाया गया। इसी तरह धर्मलाल यादव के भंडार में 29.99 क्विंटल गेहूं और 126.23 क्विंटल चावल होना चाहिए था, मगर वहां भी अनाज नहीं मिला। जांच टीम ने इसे खाद्यान्न गबन का स्पष्ट मामला मानते हुए कहा कि यह खाद्य सुरक्षा अध...