लखीसराय, फरवरी 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बिना प्रशासनिक आदेश के डीजे बजाने पर डीजे संचालकों और पूजा समितियों पर कवैया थानाध्यक्ष राजबर्धन के द्वारा गुरूवार की रात हुई मामले को लेकर केस दर्ज किया गया। सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाने व नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में माता म्युजिक डीजे व महाबली धमाका डीजे के संचालक साथ ही जयनगर बड़ी कवैया पूजा समिति के पांच व युबा विकास समिति कवैया के पांच सदस्य को नामजद सहित 40 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। कवैया थानाध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद बुधवार तक विसर्जन नही किया गया साथ ही बिना जिला प्रशासन के अनुमति के ही तेज अवाज में डीजे बजाते ...