नई दिल्ली, मई 26 -- सैमसंग के नए फ्लिप फोन- Samsung Galaxy Z Flip 7 FE का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-F766U है। लिस्टिंग में इस फोन के प्रोसेसर के बारे में भी जानकारी दी गई है। गीकबेंच की मानें तो यह फोन Exynos 2500 चिपसेट के साथ आएगा। यह एक 10-कोर सीपीयू है, जिसे इफीशिएंसी और स्पीड के लिए डिजाइन किया गया है।12जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 15 के साथ आ सकता है फोन लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी इस सीपीयू के साथ Xclipse 950 जीपीयू भी देने वाली है। साथ ही यह फोन 12जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 15 से भी लैस होगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में फोन को 2012 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 7563 पॉइंट मिले हैं। फोन ...