नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- रगेड स्मार्टफोन बनाने वाला ब्रैंड Ulefone अगले महीने अपना नया Ulefone Armor 28 Pro ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकता है और इसे 12 मई, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को एक बजट फ्रेंडली डिजाइन के तौर पर लॉन्च किया गया है और यह कम कीमत पर पावरफुल फीचर्स ऑफर करता है। हम आपको इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं। Ulefone Armor 28 Pro को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें एक्स्ट्रीम कंडीशंस में भी भरोसेमंद स्मार्टफोन की जरूरत होती है। फोन में ड्यूल AMOLED डिस्प्ले सेटअप दिया गया है, जो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर को सपोर्ट करता है। इसका प्राइमरी डिस्प्ले 2200nits की पीक ब्राइटनेस तक सपोर्ट करता है, यानी तेज धूप में भी स्क्रीन पर सब कुछ साफ दिखाई देगा। यह भी पढ़ें- अब भारत में बनेंगे Goog...