नई दिल्ली, जुलाई 3 -- अगर आप एक मुड़ने वाला प्रीमियम फोन लेने की सोच रहे थे, लेकिन कीमत बजट से बाहर जा रही थी तो अब बढ़िया मौका मिल रहा है। Google Pixel 9 Pro Fold पर Flipkart ने एक जबरदस्त ऑफर दिया है, जिससे इस फोल्डेबल फ्लैगशिप डिवाइस की कीमत 30 हजार रुपये तक कम हो गई है। गूगल का यह डिवाइस अपने शानदार डिस्प्ले, कैमरा, AI फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए खूब चर्चा में रहा है। Pixel 9 Pro Fold को भारतीय मार्केट में 172,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब Flipkart पर इसे 20 हजार रुपये सस्ते में 152,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको 10,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। यानी कुल मिलाकर 30,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। यह भी पढ़ें- Facebook स...