भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर। बीते 24 घंटे में रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई तो रविवार के मुकाबले सोमवार की रात कुछ कम दहकी। वहीं सोमवार की सुबह से ही धूप व उमस ने लोगों का हाल बुरा कर रखा था। दोपहर 12 बजे तक शहर की सड़कें सूनी तो बाजार खाली-खाली दिख रहा था। सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार तक लू चलने की आशंका है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...