जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब अगले दिनों में कोहरा और धुंध रहने का अनुमान है। लगातार तापमान में थोड़ी वृद्ध हो रही थी, लेकिन मंगलवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री घटकर 13.5 डिग्री हो गया। वहीं, अधिकतम तापमान में कोई अंतर देखने को नहीं मिला और पारा 28.2 डिग्री पर रहा। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले दिनों में तापमान में कमी देखने को मिलेगी और कोहरा छा सकता है। दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसलिए ठंड से बचकर रहने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...