पीलीभीत, नवम्बर 26 -- पीलीभीत। रविवार के बाद दो डिग्री तापमान गिरा तो सुबह से लोगों की धूप में भी कंपकपी छूटी। आलम यह रहा कि सोमवार की रात चली तेज हवाओं के कारण मौसम एक दम से बदल सा गया। यही वजह रही कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.8 और न्यूनतम 8.4 डिग्री दर्ज किया गया। माना जा रहा है कि तापमान में कमी आएगी। रविवार को तराई में तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री रहा। सोमवार को यह अधिकतम 24.1 और न्यूनतम 10.4 दर्ज किय गया। अब मंगलवार को यह दो डिग्री नीचे चला गया। तराई में आर्द्रता 85 से 71 दर्ज की गई। जबकि पूर्वानुमान है कि अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 87 रहा। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि तापमान में कमी आएगी। सुधरी रही बिजली ...