एटा, जनवरी 20 -- यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिर्फ दो डंडाधारी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। बोर्ड से मिले निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने एसएसपी को पत्र भेजकर केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों की मांग की है। डीआईओएस ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 92 विद्यालय केन्द्र बनाए गए हैं। केन्द्र बनाए गए विद्यालयों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाएगी। इसके लिए उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों की मांग की है। बोर्ड के दिशा-निर्देश पर जनपद में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर दो-दो डंडाधारी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सुबह-शाम...