हाथरस, सितम्बर 23 -- सहपऊ। मंगलवार दोपहर बाद कस्बा के मोहल्ला होलीगेट में धर्मशाला चौराहा रोड स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से दो ठग दुकानदार के पुत्र एवं पुत्री को बेबकूफ बना कर चार सोने की अंगूठी ठग ले गए । अंगूठी के बदले वह उनको पीतल की दो चूड़ियां सोने की बताकर दे गए। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात ठगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाजार में चार अंगूठी की कीमत 1.05 लाख रु बताई जा रही है। कस्बा के मोहल्ला होलीगेट की धर्मशाला रोड स्थित नरेन्द्र कुमार वाष्र्णेय की लोहिया जी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर तीन बजे के बाद उनकी दुकान पर उनके पुत्र एवं पुत्री बैठे हुए थे । उसी समय दो व्यक्ति आए और उन्होंने उनसे पहले ओम मांगा इसके बाद दो चूड़ी दिखाकर उनमें लाख भरवाने के बाते कर उन दोनों को बातों में उलझाए रखा । इसके बाद उन्होंने उनस...