रामपुर, मई 31 -- कॉस्मेटिक की दुकान पर नोटो के हार बेच रहे दुकानदार को दो ठग 22500 रुपये के नोटो के हार लेकर फर्जी मोबाइल ऐप से ट्रांजक्शन दिखाकर फरार हो गए। दुकानदार ने बैलेंस चेक किया तो उसके खाते में रकम नही आई। तब दुकानदार को ठगे जाने का अहसास हुआ। दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। सीसीटीवी कैमरों में दोनो ठग कैद हो गए हैं। जिनकी पहचान की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरापुर मीरगंज निवासी जलीस अहमद की मैन चौराहे पर कॉस्मेटिक की दुकान हैं। शुक्रवार को स्विफ्ट कार से दो युवक आये और दुकानदार से 22500 रुपये के नोटो के हार पैक करने को कहा। जिस पर दुकानदार ने दोनो युवकों को हार पैक कर दिए। इसके बाद एक युवक ने दुकानदार के स्कैनर पर पैसे ड़ाल दिए। युवक हार लेकर तेजी से गाड़ी में बैठकर निकल गए। दुकानदार ने जब अपना खाता चेक किया त...