लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- गोला से कांवड़ चढ़कर घर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली सवार दो कांवड़िया शारदानगर क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गए। दो ट्रॉलियों की टक्कर में एक कावड़िये का पैर कटकर शरीर से अलग हो गया। दूसरा कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन घायल कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। शारदानगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पतरासी गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली से छोटी काशी से कांवड़ चढ़ाकर वापस कुछ कावड़िये घर वापस लौट रहे थे। ट्रॉली कांवड़िये से भरी हुई थी। सिंगाही क्षेत्र के गांव बडोरा के 35 वर्षीय सोहन और नीरज ट्राली के पीछे पैर लटका कर बैठे हुए थे। आगे वाले ट्रैक्टर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे दोनों ट्रैक्टर की ट्रॉली आपस में टकरा गईं। पीछे बैठे सोहन के दाहिना पैर का पंजा कटकर अलग हो गय...