भदोही, दिसम्बर 19 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। कोइरौना थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। सर्द भरी रात में सक्रिय हुआ चोर गिरोह आए दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस को आईना दिखा रहे हैं। थाना क्षेत्र के पैगहा गांव में खड़े दो ट्रैक्टर की बैटरी और तीस लीटर डीजल चोर निकाल ले गए। पीड़ित की तरहरीर पर कोईरौना पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। आए दिन हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। घना कोहरा औरा सर्द भरी रात का फायदा उठाकर चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं। बताया जाता है कि पैगहा नारेपार गांव निवासी बिरजू केसरवानी घर के बाहर दो ट्रैक्टर खड़ा किए थे। रात्रि में चोर बैटरी और डीजल निकाल ले गए। सुबह पीड़ित ट्रैक्टर स्टार्ट किए तो स्टार्ट ही नहीं हो रहा था। ऐसे में देखा तो बैटरी और डीजल दोनों गायब थ्ज्ञा। तत्काल इ...