गोरखपुर, अगस्त 4 -- सरहरी, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के महराजगंज चौराहे के पास सोमवार शाम करीब 4:15 बजे दो ट्रेलर के बीच बोलेरो फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरो में बैठे मालिक एवं चालक बाल-बाल बच गए। दोनों ट्रेलर के चालक एक ही ट्रेलर में सवार होकर भागने में सफल रहे। सूचना पर पहुंची सरहरी चौकी पुलिस एक ट्रेलर को कब्जे में लेकर दूसरे ट्रेलर की पता लगा रही है। क्षेत्र के करमौरा निवासी रितेश सिंह अपने चालक दीनबंधु के साथ बोलेरो में सवार होकर सोमवार शाम को गोरखपुर से घर जा रहे थे। अभी महराजगंज अंग्रेजी शराब के दुकान के पास पहुंचे थे, तभी आगे चल रहे ट्रेलर चालक द्वारा अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे बोलेरो ट्रेलर में पीछे से भिड़ गई। इसी दौरान पीछे चल रहा मोरंग बालू लदा ट्रेलर भी बोलेरो में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे दोनों ट्रेलर के बीच ...