जमशेदपुर, जनवरी 4 -- जमशेदपुर। आरपीएफ के जवानों ने पुरुलिया हावड़ा एक्सप्रेस और शालीमार चल्लापल्ली एक्सप्रेस पर पथराव के मामले में झारखंड के सिमडेगा निवासी इसहाक सरीन को गिरफ्तार कर लिया। खड़गपुर मंडल आरपीएफ के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है। उसने संकराइल व अंडुल स्टेशनों के बीच ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया था। ट्रेन पर पत्थर बाजी की शिकायत यात्रियों ने रेल मदद और सोशल मीडिया पर शिकायत की थी इसके आधार पर जांच के दौरान आरोपी की पहचान हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...