फतेहपुर, अप्रैल 24 -- फतेहपुर। एक के बाद एक कर दो यात्री ट्रेनों का पेंटो (इंजन व ओएचई के मध्य का हिस्सा जिसके सहारे ट्रेन चलती है) टूट गया। जिससे दोनो ट्रेने जहां की तहां खड़ी हो गई। पेंटो टूटने के बाद रेलवे के अफसरों में हडकंप मच गया, जिस पर आनन-फानन पहुंची अफसरों की टीम ने पेंटो को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान दोनो ट्रेनों के जहां की तहां खड़ी होने के चलते पीछे करीब चार ट्रनों को भी रोकना पड़ा। जिसमें मौजूद यात्रियों को गर्मी में खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग एक घंटे से अधिक बाधित रहा। आनंद बिहार से कामाख्या जा रही 12506 नार्थईस्ट एक्सप्रेस का पेंटो करीब तीन बजे फतेहपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर पहुंची तभी इंजन का पेंटो टूट जाने के कारण इस ट्रेन को करीब 15:11 बजे रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। वहीं...