पटना, मार्च 2 -- पटना जंक्शन पर ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। रविवार को तेजस राजधानी समेत 14 ट्रेनें घंटों देरी से जंक्शन पहुंची। इसमें दिल्ली से आने वाली तेजस राजधानी 36 मिनट, श्रमजीवी 3 घंटे, संपूर्णक्रांति 3 घंटे, विक्रमशिला 2 घंटे, मगध 47 मिनट, इंदौर पटना 2 घंटे 58 मिनट, आनंद विहार मालदा टाउन 6 घंटे, न्यू दिल्ली राजेन्द्र नगर स्पेशल 2 घंटे 10 मिनट सहित 14 ट्रेनें तीन से छह घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंची। इसके अलावा हावड़ा हरिद्वार उपासना एक्सप्रेस, झाझा पटना सवारी गाड़ी रद्द रही। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...