मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- औराई, एसं। रामपुर पंचायत के रामपुर अजरकवे गांव स्थित नलजल पानी की टंकी के समीप स्थापित 16 केवीए के दो ट्रांसफार्मरों खोलकर उसके अंदर का चोरों ने उड़ा लिया। घटना सोमवार रात की है। इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रामपुर के कनीय विद्युत अभियंता ललन कुमार ने औराई थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में वर्णित किया गया है कि 16 केवीए के दो ट्रांसफार्मर खोलकर उसके अंदर का सभी सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसका भौतिक सत्यापन किया गया है। इस चोरी से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना को कुल 1,46,000 रुपये राजस्व की हानि हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...