सिमडेगा, जुलाई 2 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पुतरीटोली गांव स्थित डीके ढाबा नामक होटल के समीप खड़े दो ट्रक से अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात लगभग 700 लीटर डीजल की चोरी कर ली। इस संबंध में ट्रक चालक ने बताया कि वे लोग रात को खाना खाकर ढाबा में ट्रक रोक कर सो गए थे। मंगलवार सुबह जब उठे तो उन्होंने पाया ट्रक की टंकी के ताला टूटा हुआ हैं और टंकी से सारा डीजल गायब है। इस संबंध में दोनों ट्रक चालकों ने संबंधित थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। दर्ज मामले के आलोक में पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...